ऋषिकेश-: अवैध नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है,जिस क्रम में ऋषिकेश पुलिस द्वारा कल एक अभियुक्त को 8.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में कल शनिवार को एक अभियुक्त सूरज उर्फ सुरजा पुत्र कन्हैयालाल निवासी गली नंबर 17/18 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून को चेकिंग के दौरान आस्था पथ ऋषिकेश से 8.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया है।