चमोली-: नाबालिक से दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कल सोमवार को चमोली निवासी वादी ने कोतवाली चमोली में तहरीर दर्ज करवाई कि मार्च2025 में प्रीतम पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पलेठी, थाना व जिला चमोली ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे व इस बात का खुलासा किसी से करने पर आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने मामले में धारा 64, 115(2), 351(2), 351(3), 352 बी0एन0एस0 व ¾ पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। मामला नाबालिक से जुड़ा होने के चलते चमोली पुलिस ने फौरन टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कल सोमवार को ही अभियुक्त प्रीतम को उसके घर पलेठी से गिरफ्तार किया गया।