सहसपुर-: थाना सहसपुर अंतर्गत वर्ष 2023 में बलवा व दंगा के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा जनपद में फरार चल रहे ईनामी वांछितो की गिरफ्तारी को लगातार अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे थाना सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार को चोई बस्ती रामपुरकला थाना सहसपुर से दंगा एवं बलवे में 09 माह से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त मोहम्मद आरिफ(30) पुत्र अब्दुल रशीद निवासी चोई बस्ती रामपुर कला थाना सहसपुर देहरादून को धारा 147, 148, 153ए, 295, 341, 34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त 9 माह से फरार चल रहा था,जिसके ऊपर 10 हज़ार रुपये का ईनाम घोषित था।