देहरादून-: थाना बसंत विहार में एक एनआई एक्ट में पिछले दर्ज एक मामले में पिछले 8 सालों से फरार चल रहे सके अभियुक्त को कल मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा जनपद देहरादून में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अभियुक्तो,वारंटियों की धरपकड़ को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिस क्रम में बसन्त विहार पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में दर्ज एनआई एक्ट के एक मामले में न्यायालय एसीजेएम तृतीय देहरादून से प्राप्त गैर जमानती वारंट, जिसमे अभियुक्त वर्ष 2016 से न्यायालय में उपस्थित न होकर लगातार फरार चल रहा था। उक्त वारंट की तामील करते हुए कल मंगलवार को फरार अभियुक्त के घर पर दबिश देते हुए अभियुक्त लाल सिंह(55) पुत्र मामचंद निवासी 137 जीएमएस रोड, थाना वसंत विहार, देहरादून को गिरफ्तार किया गया।