सतपुली-:
आज शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी द्वारा थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जहां उनके आगमन के साथ ही सतपुली पुलिस बल द्वारा एएसपी जया बलोनी को सलामी दी गयी।
निरीक्षण के दौरान एएसपी जया द्वारा थाने में लंबे समय से लंबित पड़े मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा।जिसके उपरांत उनके द्वारा थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया।
एएसपी द्वारा भारत में 1 जुलाई से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों की जानकारी भी ली व उन कानूनों का गहन अध्ययन कर अच्छे से पुलिस कार्यवाही के दौरान उनका सही क्रियान्वयन करने को कहा। उनके द्वारा इस दौरान कर्मियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी। थानों पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों/उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जाँच कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
थानों पर लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से मुकदमों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने पुलिस बल को अपनी ड्यूटी के दौरान आम जनता से शालीनता से व्यवहार करने व पीड़ितों की हर सम्भव सहायता करने को कहा।
एएसपी द्वारा इस दौरान थानाध्यक्ष सतपुली को कर्मिकों को अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव करने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने के आदेश दिए।