News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

एएनआई ने विकिपीडिया पर किया 2 करोड़ मानहानी का मुकदमा

  • Share
एएनआई ने विकिपीडिया पर किया 2 करोड़ मानहानी का मुकदमा

shikhrokiawaaz.com

07/13/2024


भारत के सभी अखबारो, न्यूज़ चैंनलों को खबरें देने वाले एक्सिस न्यूज़ इंटरनेशनल(एएनआई) ने दुनियाभर के ज्ञान का खजाना कहे जाने वाले विकिपीडिया के ऊपर दिल्ली हाई कोर्ट के अंदर 2 करोड़ रुपये का मानहानी का मुकदमा ठोक दिया है। एएनआई ने विकिपीडिया पर उसके खिलाफ विकिपीडीया में भ्रामक तथ्यों को डालने के चलते उसकी छवि खराब होने के आरोप लगाए है।

गौरतलब है कि विकिपीडिया वर्ष 2001 में उस समय दुनिया के सामने अपना ध्यान खींचने में कामयाब हो गया था जब उसके द्वारा देश दुनिया की सभी खबरों की जानकारी बस एक क्लिक में गूगल में घर बैठे मोबाइल व लैपटॉप में मौजूद सर्च इंजन में बस एक क्लिक में उपलब्ध करवा दी थी,जिसमे देश दुनिया की राजनीति,अर्थशास्त्र, पुराना भौगौल, नया बदलता परिवेश,किसी की रिसर्च, फिल्मी जगत से लेकर किसी एक व्यक्ति की हर जानकारी उपलब्ध थी। गौर करने वाली बात यह है कि यह विकिपीडिया द्वारा आज तक के समय मे अपने पेज पर किसी प्रकार का विज्ञापन नही लिया गया और यह वह प्लेटफार्म बनकर उभरा जहां कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की जानकारी साझा कर सकता है। इसका मतलब कि कोई भी जानकारी ढूंढने पर उस पेज में विकिपीडिया में एडिट का ऑप्शन दिया जाता है,जिससे उस जानकारी से जुड़ी भविष्य में खबरों व जानकारी एडिट की जा सकती है। 

वहीं विकिपीडिया में भारत की एक बड़ी न्यूज़ एजेंसी एएनआई के बारे में भी जानकारी उपलब्ध है जिसमे 1971 में उसके वर्चस्व में आने की जानकारी तक तो ठीक है,किन्तु विकिपीडिया द्वारा अपने पेज में एएनआई को केंद्र सरकार का एक प्रचारक बताने सहित ऐसी खबरों का प्रकाशक व केंद्र बताया है को भ्रामक खबरे डालता है व गलत रिपोर्टिंग कर खबरों को आम जनता को परोसता है। विकिपीडिया पर अपने बारे में इस तथ्यों को एएनआई ने सिरे से खारिज किया है व उसकी छवि को धूमिल करने वाला बताया है। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि एक तरफ विकिपीडिया द्वारा जहां और जानकारियों में एडिट के ऑप्शन को सबके लिए खुला रखा गया है वहीं एएनआई के पेज पर उनके द्वारा लॉक लगाया गया है,जिसके चलते एएनआई की तरफ से उस जानकारी में सुधार की कोई आशंका बचती ही नही। 

विकिपीडिया द्वारा की जा रही इस कथित मनमानी के खिलाफ एएनआई इसलिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुँचा है और उसके द्वारा विकिपीडिया पर 2 करोड़ रूपये का मानहानी का मुकदमा किया गया है।
Comments
comment
date
latest news
कुशल व कड़े प्रयासों से साइबर ठग को एसटीएफ ने दिलवाई 3 वर्ष की सजा

कुशल व कड़े प्रयासों से साइबर ठग को एसटीएफ ने दिलवाई 3 वर्ष की सजा