News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

एडीजी वी.मुरुगेशन ने किया बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

  • Share
एडीजी वी.मुरुगेशन ने किया बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

shikhrokiawaaz.com

05/28/2025


चमोली:आज बुधवार को एडीजी अपराध एवं कानून वी0 मुरुगेशन चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बद्रीनाथ धाम पहुँचे।
उनके द्वारा बद्रीनाथ मंदिर परिसर और इसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लियागया,विशेष रूप से मंदिर के भीतर और बाहर बढ़ती भीड़ को कुशलतापूर्वक नियंत्रित करने के लिए उनके द्वारा पुलिस प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
उन्होंने सबसे पहले ड्यूटी में तैनात जवानों से संवाद कर उनकी समस्याएं को जाना और उनका हौसला बढ़ाया,उक्त निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रत्येक ड्यूटी प्वांइट पर जाकर तैनात पुलिस के जवानों से व्यक्तिगत रूप से मिले। उन्होंने जवानों से परिचय प्राप्त किया और उनसे ड्यूटी के उनके अनुभवों और सामने आ रही संभावित समस्याओं के बारे में जानकारी ली। विषम परिस्थितियों में भी मुस्तैदी से कर्तव्य निभा रहे इन जवानों का हौसला अफजाई किया।
उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए'अतिथि देवो भव:'के भाव पर विशेष जोर दिया, उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु हमारे लिए अतिथि के समान है। पुलिस का प्राथमिक दायित्व है कि इस भावना के साथ यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा प्रदान की जाए।
इसी के साथ उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के साथ हमेशा मधुर और विनम्र व्यवहार किया जाए। पुलिस कर्मियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रद्धालु व्यवस्थित और कतारबद्ध तरीके से श्री हरि के दर्शन कर सकें, जिससे उनकी यात्रा सुखद बनी रहे।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उपरांत उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने एवं संभावित भीड़ प्रबंधन के लिए अग्रिम रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और सभी कार्मिक अपनी नियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहते हुए, स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए भी यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
एडीजी मुरुगेशन ने यात्रा मार्ग और मंदिर के आसपास की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखने वाले अत्याधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली और उसकी तकनीकी क्षमताओं के बारे में जानकारी ली व उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनके यात्रा अनुभवों, सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थागत पहलुओं पर फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने यात्रियों से यह भी पूछा कि क्या यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई हुई या वे कोई सुझाव देना चाहेंगे। श्रद्धालुओं ने भी खुलकर अपने अनुभव साझा किए—कई ने पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की, वहीं कुछ ने भीड़ प्रबंधन सहित अन्य सुझाव दिए। एडीजी ने सभी प्रतिक्रियाएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को इन पर तत्काल कार्यवाही कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
चोरी की दो बाइकों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की दो बाइकों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार