News :
सीओ बने 3 उपनिरीक्षकों के कंधों पर कप्तान अजय ने सजाए सितारे एम्बेलिश मिसेज इंडिया की हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट में महिलाओं ने बताई अपनी ग्लोइंग स्किन के राज मरीजों को उन्नत ईलाज देने की दिशा में बढ़े कदम, दून मेडिकल कॉलेज में स्थापित हुआ ईसीएमओ छात्र जीवन मे नैतिक,चरित्र शिक्षा सहित संस्कार भी रहे जीवित: गणेश जोशी पिथौरागढ़ पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में लगाई रात्रि चौपाल युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ मजबूत दीवार बनाने को खुद कोतवाली प्रभारी दे रहे शिक्षा पिथौरागढ़ पुलिस ने नशा व साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में बढ़ सकती है ठंड, आज बारिश-बर्फबारी की संभावना; गिरेगा पारा दून आदर्श शहर की तरह होगा विकसित, सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले टले, नए सिरे से जारी होगी एसओपी, फिर से मांगे जाएंगे आवेदन

प्रधानमंत्री के ऋषिकेश आगमन को सुरक्षित बनाने को एडीजी एल एंड ओ ने अधिकारियों व पुलिस बल के साथ की ब्रीफिंग

  • Share
प्रधानमंत्री के ऋषिकेश आगमन को सुरक्षित बनाने को एडीजी एल एंड ओ ने अधिकारियों व पुलिस बल के साथ की ब्रीफिंग

shikhrokiawaaz.com

04/10/2024


देहरादून-: कल गुरुवार को आई0डी0पी0एल0 ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने राजधानी देहरादून आ रहे है,जिनकी सुरक्षा को चाक चौबंद व फुल प्रूफ बनाये रखने को आज अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा प0 ललित मोहन शर्मा, महाविद्यालय ऋषिकेश (श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय) में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम व उक्त कार्यक्रम हेतु किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के आदेश दिए है।


ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक एल एंड ओ ए0पी0अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल रेंज करण सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्धारित समय से 4 घंटा पहले अपने पॉइंट्स पर तैनात रहने व अपनी ड्यूटी से सम्बंधित सम्पूर्ण डिटेल प्राप्त करने को कहा। इस दौरान अपने आसपास के सभी स्थान चेक करने को निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान सभी पुलिस बल को चेताया कि उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान बिल्कुल भी मोबाइल का इस्तेमाल नही किया जाएगा न ही ड्यूटी पॉइंट्स छोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनो को ही विधिवत चेकिंग के बाद ही आगे जाने की अनुमति देने को कहा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मियों को वी0वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से खास नज़र रखने को कहा, तथा पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एन्टी सबोटाज चैकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाये।


   कार्यक्रम स्थल में आमजन के प्रवेश तथा निकासी हेतु बनाये गये प्वांइटों पर एचएचएमडी तथा डीएफएमडी की सहायता से प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे से चैक करने के उपरान्त ही पूर्व निर्धारित स्थानों पर बैठने की अनुमति दी जाये, किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नही होगी। साथ ही कार्यक्रम खत्म होंने के उपरान्त भीड को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालने को पूर्ण व पुख्ता इंतजाम करने को कहा। 

 

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इस दौरान सभी प्रभारी पुलिस अधिकारियों को सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ करने व ड्यूटी के दौरान उनपर निगरानी बनाये रखने को कहा। वहीं वीवीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही सम्पूर्ण रुट व्यवस्था को स्वयं से जांच करले व किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री व अवरुद्ध को ठीक करने को कहा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की सेंधमारी न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास ड्रोन का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया है।




ब्रीफिंग के पश्चात समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी पॉइंट्स पर जाकर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात पुलिस बल की डी - ब्रीफिंग की गई तथा रिहर्सल के दौरान पाई गई कर्मियों को दूर करने के संबंध में उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये।


 ब्रीफिंग में ए0पी0 अंशुमन (ए0डी0जी0, एल एंड ओ), कृष्ण कुमार वी0के0 (आई0जी0 इंटेलीजेंस), करन सिंह नगन्याल (आईजी गढवाल रेंज), अजय सिंह (एसएसपी देहरादून) अन्य अधिकारी गण तथा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



पूर्व में चिन्हित स्थानों पर ही पार्क हो वाहन

अधिकारियों ने कार्यक्रम ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को कार्यक्रम में आने वाले वी0आई0पी, आम जनमानस तथा डयूटीरत पुलिस कर्मियों के वाहनो को पूर्व में चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलो पर ही पार्क करवाने को कहा। कोई भी वाहन मुख्य सड़क पर खड़ा नही किया जाएगा।


जॉलीग्रांट व कार्यक्रम स्थल पर होगी बीडीएस व डॉग स्क्वाड करेगा चेकिंग

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुरक्षित व विघन मुक्त बनाने को पुलिस टीम द्वारा जॉलीग्रान्ट तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु चैकिंग चलाई जाएगी। वी0वी0आई0पी0 रूट तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस-पास स्थिति उंचे भवनो, पानी की टंकियो आदि स्थानो की बी0डी0एस0 तथा डॉग स्कवॉड टीम से सघन चैकिंग कराते हुए उक्त स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाये। 

थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धर्मशालाओं, होटलो, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी एंव संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही करेंगे।


Comments
comment
date
latest news
चारधाम यात्रा में फ़र्ज़ी पंजीकरण लेकर चलने वाले हो जायें सावधान

चारधाम यात्रा में फ़र्ज़ी पंजीकरण लेकर चलने वाले हो जायें सावधान