चोरी हुई बाइक को चलाते हुए युवक को किया गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
09/16/2025
देहरादून:आज मंगलवार को सेंड जूड चौक पर सीपीयू द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन संख्या पीबी10केए7068 रुकवाया गया जिसमें वाहन चालक ने अपना नाम रिहान सन पुत्र रिजवान हसन निवासी चकोवाली थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर बताया गया।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ के दौरान चालक के द्वारा गाड़ी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया ।
जिसके बाद वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो वाहन स्वामी मनिंदर सिंह ने अपना वाहन को चोरी होना बताया गया वाहन स्वामी ने शिकायत की कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस को भेजी।
जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियुक्त रिहान को चोरी की बाइक के साथ चौकी आईएसबीटी ले जाया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सीपीयू उपनिरीक्षक दीवान सिंह गुसाईं व टीम शामिल रहे।
Comments
comment
date
latest news