नैनीताल: एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में जिले को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक और महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है।
जिस क्रम में थाना प्रभारी बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
कल शनिवार की देर शाम को गोला बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति शाहरुख उर्फ बीड़ी(उम्र27)पुत्र अयूब,निवासी-मोहम्मदी मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा,को 140 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उ0नि0 जगवीर सिंह,का0 राजेश कुमार,अरुण राठौड़,संतोष बिष्ट शामिल रहे।
140 नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
12/07/2025
Comments
comment
date
latest news