श्रीनगर-: पौड़ी को नशा मुक्त बनाने को पौड़ी पुलिस द्वारा सक्रियता से की जा रही कार्यवाही में श्रीनगर पुलिस द्वारा एक 40 वर्षीय तस्कर को 9.390 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
श्रीनगर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत की जा रही चेकिंग कार्यवाही में कल देर रात श्रीनगर क्षेत्र से एक नशा तस्कर तेजप्रकाश(40)पुत्र लीलानन्द, निवासी- ग्राम डांग श्रीनगर,जनपद- पौडी गढवाल को 9.390 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर में धारा- 8/21/27(ए) एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।