हरिद्वार-: एसटीएफ़ द्वारा ड्रग्स तस्करो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, जिस क्रम में एसटीएफ़ की एएनटीएफ टीम द्वारा जनपद अंतर्गत मंगलौर से एक तस्कर को 257 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
एएनटीएफ द्वारा आज थाना मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक कार संख्या यूके 14 जे 4548 स्विफ्ट डिजायर चालक अभियुक्त जान आलम पुत्र शमीम निवासी रायपुर थाना भगवानपुर,हरिद्वार को 257 ग्राम स्मैक तस्करी करते हए गिरफ्तार किया।पकड़ी गई स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये है।
अभियुक्त के अनुसार वह यह स्मैक उत्तरप्रदेश के रामपुर से लेकर आया था जिसको वह थाना भगवानपुर तथा देहरादून में अपने पैडलरो के माध्यम से बेचता है।एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अभियुक्त से कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हासिल की है,जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्तइससे पूर्व वर्ष 2022 में भी एसटीएफ़ द्वारा थाना श्यामपुर में 95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था।