118 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
04/12/2025
खटीमा:प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिए पूरे उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है, जिस क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाही कर रही है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि कल देर शाम को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पहनिया चौराहे के पास से एक हेरोइन तस्कर सोनू राणा(उम्र24) पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा,को 118 ग्राम अवैध हेरोइन व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।एसएसपी एसटीएफ ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया था जिसको बनबसा, टनकपुर छेत्र में छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचने ले जा रहा था।
एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी,इसी के साथ अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
Comments
comment
date
latest news