देहरादून-: जनपद देहरादून को नशा मुक्त बनाने को पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी सभी जनपद पुलिस टीम को अभियुक्तो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को आदेशित किया है। जिस क्रम में थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा कल सोमवार को क्षेत्रान्तर्गत सीवर प्लांट तिराहा से एक महिला व एक पुरुष को कुल 1041 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
कल सोमवार को थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत बाईपास चौकी पुलिस द्वारा सीवर प्लांट तिराहा के पास आकास्मिक चेकिंग करते हुए एक महिला व एक पुरुष को मोटरसाइकिल संख्या यूके07 डी एक्स 5189 से क्रमशः 540 ग्राम व 501 ग्राम चरस कुल 1041 ग्राम चरस तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
अभियुक्तो की पहचान शौकीन(26) पुत्र सलीम व सुभाना पत्नी नवाब निवासीगण-ग्राम जसमोर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचना एवं नशा करना स्वीकार किया है।