News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

भराडीसैंण में भव्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का हुआ आयोजन

  • Share
भराडीसैंण में भव्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का हुआ आयोजन

shikhrokiawaaz.com

06/21/2025


भराड़ीसैंण:आज शनिवार को11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराडीसैंण में स्थित विधानसभा परिसर में एक अनूठे और भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस वर्ष योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर आधारित थी,इस कार्यक्रम को अत्यंत व्यापक और भव्य रूप से मनाया गया।
उक्त आयोजन दर्शाता है कि योग की शक्ति और चमत्कार को अब केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने मान्यता दी है।
इस विशेष अवसर पर, योग प्रशिक्षकों ने सभी उपस्थितजनों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया, जिससे सभी ने योग के गहरे लाभों का अनुभव किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योग भारत की अत्यंत प्राचीन और अमूल्य विरासत है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी मानव मात्र को स्वस्थ और संतुलित जीवन का मार्ग दिखाया है। मुख्यमंत्री ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर मजबूत और निरोगी बनता है, बल्कि मन शांत होता है और आत्मा भी निर्मल होती है।
इस बात पर विशेष जोर दिया कि योग को केवल कुछ शारीरिक आसनों तक सीमित न समझा जाए, बल्कि इसे अपनी सोच, व्यवहार और जीवनशैली का एक अभिन्न अंग बनाया जाए। उन्होंने कहा कि निरोगी शरीर और एक संतुलित, आनंदमय जीवन के लिए योग वास्तव में प्रकृति और हमारी संस्कृति द्वारा दिया गया एक अमिट उपहार है।
भराडीसैंण में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की वैश्विक भावना के अनुरूप था, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने मिलकर योग के माध्यम से स्वास्थ्य, शांति और वैश्विक सौहार्द का संदेश दिया।
उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व 8 देशों के सम्मानित राजदूतों और बड़ी संख्या में आमजनमानस सहित एक हजार से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Comments
comment
date
latest news
देवभूमि में फिर लगेगा 'करंट': इतने प्रतिशत तक महंगी होगी बिजली, उत्तराखंड में अगले साल लागू होंगी नई दरें!

देवभूमि में फिर लगेगा 'करंट': इतने प्रतिशत तक महंगी होगी बिजली, उत्तराखंड में अगले साल लागू होंगी नई दरें!