कोटद्वार-: 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह व उनकी टीम द्वारा लगातार आदतन अभियुक्त, वांछित व आपराधिक प्रवृत्ति के अभियुक्तो के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही को प्रतिबद्ध बने हुए है। जिस क्रम में आज
थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्त लक्ष्मण सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, निवासी-ग्राम देवियोंखाल, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को छः माह के लिये जिला बदर किया गया। पुलिस द्वारा आज दोपहर को अभियुक्त को कोटद्वार की सीमा से बाहर छोड़ा गया व अगले छः माह तक जनपद में प्रवेश न करने की चेतावनी दी गयी।