कोटद्वार:एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाही कर जेल भेज रही है।
जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर नरेश नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह नेगी, निवासी-शिवपुर, थाना-कोटद्वार,को 13.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नगीना को जाने वाले सड़क मार्ग फाटक के पास से वाहन संख्या- यूके15सी-3946 (आई10 कार) के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का दूसरा साथी बंटी पुत्र सोनू चंद, निवासी- झूलापुल बस्ती, लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जारी है।
13.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
10/19/2024
Comments
comment
date
latest news