कोटद्वार:जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जिस क्रम में कल सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक जयपाल चौहान के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में संयुक्त रूप चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति सुनील रावत उर्फ सैम निवासी- जखणी कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल,को वंडर सीमेंट के गोदाम के पास से 11.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।