नैनीडंडा-: पौड़ी के नैनीडंडा विकासखंड के खेलियोडांडा में आज एक कार खाई में गिर गयी जिसमे 2 ग्रामीणों की मौत हो गयी। हादसे में कार चालक घायल है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी एक परिवार दिल्ली से कार बुकिंग कर खेलियोडांडा आये थे। उक्त कार को किशोर कुमार निवासी बुराड़ी,दिल्ली चला रहा था। पर्यटक परिवार को खेलियोडांडा छोड़ने के बाद आज कार चालक किशोर कुमार वापिस दिल्ली जा रहा था। रास्ते मे ग्राम मैरा निवासी रमेशलाल व सिमटांडा निवासी प्रदीप उसके साथ बैठ गए। खेलियोडांडा पहुँचने पर एक शार्प मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी,जिसमे कार सवार दोनो ग्रामीणों की मौत हो गयी। हादसे में कार चालक घायल है।
गौरतलब है कि यह पौड़ी जनपद में एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा है,जहां बीते दो दिन पूर्व देहलचौरी में हुए एक बस हादसे में 5 लोगो की मृत्यु हो गयी थी और घायलों के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री पर पौड़ी अस्पतालों में लचर व्यवस्था बनाने पर रोष व्यक्त किया था।