कुमाऊं-: कुमाऊं क्षेत्र में किसी भी सूरत में ड्रग्स को पैर न पसारने देने को "नो टॉलरेंस" के साथ अपनी टीम के साथ ग्राउंड जीरो पर कार्यवाही कर रही आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल की एसओटीएफ टीम द्वारा एक माँ-बेटे को 61.51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ अपनी टीम के हर एक कर्मी को कड़ी से कड़ी कार्यवाही व निगरानी बनाये रखने को कहा है। जिस क्रम में कल गुरुवार शाम को चौकी शक्तिफार्म पुलिस एवं एस०ओ०टी०एफ० कुमाऊँ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पिपलिया, शक्तिफार्म क्षेत्र में अपने मुखबिरी तंत्रो से जानकारी जुटाते एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में पुलिस टीम को देखकर एक महिला व एक पुरूष भागने का प्रयास करने लगा, जिसपर पुलिस द्वारा तुरंत उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तो की पहचान परमजीत कौर(50) पत्नी दर्शन सिंह उसके पुत्र सोनू सिंह(26) पुत्र दर्शन सिंह निवासीगण- ग्राम पिपलिया, शक्तिफार्म कोल सितारगंज जनपद अधमसिंहनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार महिला परमजीत कौर से पुलिस ने 22.66 ग्राम व अभियुक्त सोनू सिंह के कब्जे से 38.85 ग्राम स्मैक बरामद की है।
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में 08/21 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।