अवैध खनन कर रहे 6 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
shikhrokiawaaz.com
09/10/2025
विकासनगर:पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन,ओवर लोडिंग,ओवर स्पीड,व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जिस क्रम में आज बुधवार को विकासनगर पुलिस को डाकपत्थर बाडवाला क्षेत्र में नदी किनारे चोरी-छिपे अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर पुलिस व खनन टीम तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पुलिस तथा खनन टीम को देखकर अवैध खनन में लिप्त वाहन चालक अपने वाहनों (ट्रेक्ट ट्रॉली) को लेकर नदी के रास्ते भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस व खनन टीम द्वारा घेर कर पकड लिया।
पुलिस द्वारा वाहन संख्या -यूके16सीए2537( ट्रैक्टर ट्रॉली),व 5 अन्य बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली समेत 6
वाहनों को सीज किया।
Comments
comment
date
latest news