रुड़की-: धर्म नगरी हरिद्वार में गौकशी के मामलों पर लगाम लगाने को प्रमेन्द्र डोबाल की पुलिस टीम निरंतर सक्रियता से कार्यवाही करते हुए अलग अलग टीमो के माध्यम से ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए गौकशी के अभियुक्तो को गिरफ्तार कर रही है। जिस क्रम में रुड़की अंतर्गत ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर में
कल शुक्रवार को गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम व रूडकी पुलिस द्वारा एक मुखबिर की सूचना पर संय़ुक्त कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के एक व्यक्ति के घर मे छापेमारी करते हुए 5 लोगो को गौवंश के टुकड़ों की काट छांट करते हुए गिरफ्तार किया।
कल शुक्रवार को गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम व रूडकी पुलिस टीम रुड़की अंतर्गत ग्राम जौरासी क्षेत्र मे चेकिंग कार्यवाही कर रहे थे,इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर निवासी नदीम पुत्र नसीम के घर पर भारापुर कलियर मरगुबपुर व जौरासी के कुछ लोग मिलकर गौकशी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर
गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम व रूडकी पुलिस द्वारा नदीम के घर पर दबिश दी गयी तो वहाँ पर फर्श पर काफी मात्रा मे छोटे छोटे टुकड़ों में पशु माँस फैला हुआ था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर गोकशी करने वाले 05 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया जो गोमांस की काट छांट कर रहे थे।
अभियुक्तो की पहचान (1)पप्पू उर्फ फुरकान पुत्र नसीम निवासी-वार्ड नं0 1 कलियर, कलियर
(2) अब्दुल करीम उर्फ नानू पुत्र अब्दुल अजीज नीवसी- कुरैशियान मोहल्ला जौरासी, कोतवाली रूडकी
(3) सलमान पुत्र शहीद निवासी- ग्राम मरगुबपुर, बहादराबाद
(4) महबूब पुत्र स्व0 हनीफ निवासी- ग्राम मरगूबपुर, बहादराबाद
(5) राशिद पुत्र ताहिर निवासी- ग्राम भारापुर, बहादराबाद के रूप में हुई है।
अभियुक्तो के पास से पुलिस ने 1 मृत गौवंशीय पशु, 250 किलो गौमांस, गौकशी उपकरण- 06 अदद छुरियां, 01 अदद सुआ, 03 अदद कुल्हाडी, एक अदद इलेक्ट्रोनिक बैलेन्स, 02 अदद लकडी के गुटखे भी बरामद किया है।
अभियुक्तगणो के विरुद्ध कोतवाली रूडकी में धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।