देहरादून-: गुच्चूपानी क्षेत्र में सरेआम मारपीट व हुड़दंग करने का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का दून पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए 4 युवको को गिरफ्तार कर लॉ एंड आर्डर की धज्जियां उड़ाने का सबक सिखाया है। पकड़े गए युवक उत्तरप्रदेश व हरियाणा के निवासी है।
गौर करें कि सोशल मीडिया पर कल एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे कुछ युवक गुच्चूपानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर मारपीट कर हुड़दंग कर रहे थे। कप्तान अजय सिंह द्वारा तुरंत उक्त वीडियो में दिख रहे आरोपी युवको की धरपकड़ को कैंट प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया। जिसपर कैंट पुलिस टीम द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन से वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए घटना में शामिल 4 अभियुक्तों
1-प्रियांशु पुत्र राजकुमार निवासी कैरवाली थाना करनाल, जिला करनाल, हरियाणा, 2- यश राणा पुत्र जसवीर राणा निवासी गरोड़ा करनाल, हरियाणा,3- कुणाल पुत्र अशोक निवासी रुहाना छपार मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, 4- सम्राट पुत्र संजय सिंह निवासी रणखंडी देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर
पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनका वाहन सीज किया है।