देहरादून-: क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में कल देर रात स्विगी बॉय से झगड़ा करने वाले तीन युवकों को हो हल्ला काटने के चलते पुलिस ने हिरासत में लिया है।
कल मंगलवार की रात को थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस को ग्राफिक एरा गेट नंबर 2 के पास स्विग्गी डिलीवरी बाय के साथ कुछ लड़के द्वारा शराब के नशे में हो हल्ला एवं गाली गलौज करने की शिकायत मिली जिसपर मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा झगड़ा कर रहे युवाओं को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त युवक और हो हल्ला करने लगे। जिसपर पुलिस द्वारा
आयुष(20) पुत्र प्रकाश चंद निवासी- गुरुद्वारा कॉलोनी, क्लेमेंट टाउन, देहरादून, मोहित सिंह थापा(22) पुत्र पदम सिंह थापा निवासी गेट नंबर 2 थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, मूल पता खटीमा कंजाबाद, उधम सिंह नगर व यश नेगी(24) पुत्र दिलीप सिंह नेगी निवासी राघव विहार, प्रेमनगर, जनपद देहरादून को शांति भंग करने व हंगामा करने पर धारा 170 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।