देहरादून:नशा तस्करों पर रोक लगाने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है,जिस क्रम में भी दून पुलिस लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।
जानकारी हो कि चैकिंग अभियान के तहत कल सोमवार को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 3 नशा तस्करों 1.शादाब सिद्दीकी (उम्र27)पुत्र इकरार अली, निवासी कुरिया खुर्द पुरनपुर, पीलीभीत उत्तर प्रदेश,2.मोहम्मद मोहिद(उम्र26) पुत्र अहमद, निवासी पूरनपुर जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश,3.वसीम (उम्र28)पुत्र नजीर अहमद, निवासी सभा वाला, थाना सहसपुर जनपद देहरादून 480 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शादाब पूरनपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है देहरादून में एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान में अध्यनरत है, जहां पर बीएमआरआईटी कोर्स कर रहा है तथा मोहम्मद मोहिद भी पुरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा सेलाकुई में मजदूरी करता है, दोनों एक ही कमरे में सेलाकुई में किराए पर रहते हैं अपने खर्चों को पूरा करने के लिए अभियुक्त वसीम जिसका जमनपुर में शान मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर है जहां से अभियुक्त प्रतिबंधित कैप्सूल खरीद कर अन्य छात्रों तथा मजदूरों को अधिक दामों पर बेच देते थे जिस सम्बन्ध में मेडिकल संचालक के विरूद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर मेडिकल संचालक वसीम को भी गिरफ्तार कर अभियुक्त वसीम से 50 प्रतिबन्धित कैप्सूल बरामद किये गये।
नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई,व०उ०नि० जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई,हे०का० धनवीर, का० अश्वनी,आशिष शर्मा (एसओजी)शामिल रहे।