News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

480 नशीले कैप्सूल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

  • Share
480 नशीले कैप्सूल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

08/12/2025


देहरादून:नशा तस्करों पर रोक लगाने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है,जिस क्रम में भी दून पुलिस लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।
जानकारी हो कि चैकिंग अभियान के तहत कल सोमवार को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 3 नशा तस्करों 1.शादाब सिद्दीकी (उम्र27)पुत्र इकरार अली, निवासी कुरिया खुर्द पुरनपुर, पीलीभीत उत्तर प्रदेश,2.मोहम्मद मोहिद(उम्र26) पुत्र अहमद, निवासी पूरनपुर जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश,3.वसीम (उम्र28)पुत्र नजीर अहमद, निवासी सभा वाला, थाना सहसपुर जनपद देहरादून 480 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शादाब पूरनपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है देहरादून में एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान में अध्यनरत है, जहां पर बीएमआरआईटी कोर्स कर रहा है तथा मोहम्मद मोहिद भी पुरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा सेलाकुई में मजदूरी करता है, दोनों एक ही कमरे में सेलाकुई में किराए पर रहते हैं अपने खर्चों को पूरा करने के लिए अभियुक्त वसीम जिसका जमनपुर में शान मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर है जहां से अभियुक्त प्रतिबंधित कैप्सूल खरीद कर अन्य छात्रों तथा मजदूरों को अधिक दामों पर बेच देते थे जिस सम्बन्ध में मेडिकल संचालक के विरूद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर मेडिकल संचालक वसीम को भी गिरफ्तार कर अभियुक्त वसीम से 50 प्रतिबन्धित कैप्सूल बरामद किये गये। 
नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 
उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई,व०उ०नि० जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई,हे०का० धनवीर, का० अश्वनी,आशिष शर्मा (एसओजी)शामिल रहे।
Comments
comment
date
latest news
उत्तराखंड एसटीएफ़ ने ढेर किया बाबा तरसेम का हत्यारा

उत्तराखंड एसटीएफ़ ने ढेर किया बाबा तरसेम का हत्यारा