News :
सीओ बने 3 उपनिरीक्षकों के कंधों पर कप्तान अजय ने सजाए सितारे एम्बेलिश मिसेज इंडिया की हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट में महिलाओं ने बताई अपनी ग्लोइंग स्किन के राज मरीजों को उन्नत ईलाज देने की दिशा में बढ़े कदम, दून मेडिकल कॉलेज में स्थापित हुआ ईसीएमओ छात्र जीवन मे नैतिक,चरित्र शिक्षा सहित संस्कार भी रहे जीवित: गणेश जोशी पिथौरागढ़ पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में लगाई रात्रि चौपाल युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ मजबूत दीवार बनाने को खुद कोतवाली प्रभारी दे रहे शिक्षा पिथौरागढ़ पुलिस ने नशा व साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में बढ़ सकती है ठंड, आज बारिश-बर्फबारी की संभावना; गिरेगा पारा दून आदर्श शहर की तरह होगा विकसित, सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले टले, नए सिरे से जारी होगी एसओपी, फिर से मांगे जाएंगे आवेदन

मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/18/2024

ऋषिकेश:मोबाइल लूट की घटना खुलासा करते हुए दून पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, गौरतलब है कि पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस अपराधियों को लगातार जेल भेज रही है।
जानकारी हो कि बीती 16 मई को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता यशवंत सिंह रावत स्व0 रुमाल सिंह, निवासी गली नंबर 3, बीस बीघा ऋषिकेश के द्वारा शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 15 मई की रात को 10ः15 बजे उनका छोटा बेटा अभिषेक रावत अपनी दुकान से घर जा रहा था, थोड़ी दूर पर हाई कोर्ट गेस्ट हाउस के सामने एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर अज्ञात) में बैठे अज्ञात लोगों के द्वारा उनके बेटे से उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए, जिन्हें उनके बेटे द्वारा रोकने की कोशिश की गयी, जिसमें उनका बेटा घायल हो गया है,उक्त शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया,साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया,जिस क्रम में कल शुक्रवार को मोबाइल लूट की घटना में शामिल अभियुक्त  शुभम(उम्र24) पुत्र गोविंद चंद, निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी, आईडीपीएल, व विवेक शर्मा(उम्र 23)पुत्र ज्योति शर्मा, निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी आईडीपीएल, ऋषिकेश देहरादून, चंद्रशेखर(उम्र23) पुत्र मदन लाल, निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी आईडीपीएल,को लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके17टीए0399 के साथ गिरफ्तार किया।
तीनों गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदि है, घटना वाले दिन भी तीनो ने नशा किया हुआ था तथा नशे की पूर्ति के लिये तीनो ने राह चलते व्यक्तियो से मोबाइल फोन लूटकर उसे बेचने की योजना बनायी थी, घटना वाले दिन अभियुक्त शुभम स्विफ्ट डिजायर कार लेकर आया, तीनो अभियुक्त उसमें बैठकर कृष्णा नगर कॉलोनी से वीरभद्र रोड पर चल दिए, फिर हाईकोर्ट गेस्ट हाउस के पास से एक राह चलते लड़के से फोन करने के बहाने मोबाइल फोन लूटकर भाग गए थे तथा आज उस मोबाइल को अपने नशे की पूर्ति के लिये बेचने की फिराक में थे।अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी,वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग,आर्म्स एक्ट में कई मुकदमे दर्ज है, जिनमे अभियुक्त पूर्व में जेल जा चुके हैं। 
Comments
comment
date
latest news
पुलिस ने एक अभियुक्त को 8.5किलोग्राम गाँजे के साथ किया गिरफ़्तार

पुलिस ने एक अभियुक्त को 8.5किलोग्राम गाँजे के साथ किया गिरफ़्तार