News :
सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार

मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/18/2024

ऋषिकेश:मोबाइल लूट की घटना खुलासा करते हुए दून पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, गौरतलब है कि पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस अपराधियों को लगातार जेल भेज रही है।
जानकारी हो कि बीती 16 मई को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता यशवंत सिंह रावत स्व0 रुमाल सिंह, निवासी गली नंबर 3, बीस बीघा ऋषिकेश के द्वारा शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 15 मई की रात को 10ः15 बजे उनका छोटा बेटा अभिषेक रावत अपनी दुकान से घर जा रहा था, थोड़ी दूर पर हाई कोर्ट गेस्ट हाउस के सामने एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर अज्ञात) में बैठे अज्ञात लोगों के द्वारा उनके बेटे से उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए, जिन्हें उनके बेटे द्वारा रोकने की कोशिश की गयी, जिसमें उनका बेटा घायल हो गया है,उक्त शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया,साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया,जिस क्रम में कल शुक्रवार को मोबाइल लूट की घटना में शामिल अभियुक्त  शुभम(उम्र24) पुत्र गोविंद चंद, निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी, आईडीपीएल, व विवेक शर्मा(उम्र 23)पुत्र ज्योति शर्मा, निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी आईडीपीएल, ऋषिकेश देहरादून, चंद्रशेखर(उम्र23) पुत्र मदन लाल, निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी आईडीपीएल,को लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके17टीए0399 के साथ गिरफ्तार किया।
तीनों गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदि है, घटना वाले दिन भी तीनो ने नशा किया हुआ था तथा नशे की पूर्ति के लिये तीनो ने राह चलते व्यक्तियो से मोबाइल फोन लूटकर उसे बेचने की योजना बनायी थी, घटना वाले दिन अभियुक्त शुभम स्विफ्ट डिजायर कार लेकर आया, तीनो अभियुक्त उसमें बैठकर कृष्णा नगर कॉलोनी से वीरभद्र रोड पर चल दिए, फिर हाईकोर्ट गेस्ट हाउस के पास से एक राह चलते लड़के से फोन करने के बहाने मोबाइल फोन लूटकर भाग गए थे तथा आज उस मोबाइल को अपने नशे की पूर्ति के लिये बेचने की फिराक में थे।अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी,वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग,आर्म्स एक्ट में कई मुकदमे दर्ज है, जिनमे अभियुक्त पूर्व में जेल जा चुके हैं। 
Comments
comment
date
latest news
अपराधों पर रोक व सुदृढ़ पुलिसिंग के तहत आम नागरिकों के मध्य सुरक्षा का माहौल स्थापित करने के लिये प्रभावी रूप से की जाए गश्त:डीजीपी उत्तराखंड

अपराधों पर रोक व सुदृढ़ पुलिसिंग के तहत आम नागरिकों के मध्य सुरक्षा का माहौल स्थापित करने के लिये प्रभावी रूप से की जाए गश्त:डीजीपी उत्तराखंड