देहरादून-: पटेलनगर निवासी एक नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले एक 22 वर्षीय अभियुक्त को पुलिस ने रुड़की से गिरफ्तार किया है।
बीती रविवार को पटेलनगर निवासी एक वादी ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी कि बुरहान नाम का युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था तथा उसके द्वारा उनकी पुत्री के साथ गलत काम किया गया है। पीडित की शिकायत पर पुलिस द्वारा धारा- 137/64 (2) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
मामला नाबालिक व उससे दुष्कर्म का होने के चलते पुलिस द्वारा त्वरित एक्शन करते हुए अभियुक्त के सम्बंध में मुखबिरी जानकारी जुटाते हुए कल मंगलवार को अभियुक्त बुरहान(22) पुत्र दिलदार निवासी- पनियाला, थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार
को पनियाला रूड़की से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।