हल्द्वानी:- हल्द्वानी पुलिस व एसओजी पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के क्रम में कल गुरुवार को 2 स्मैक तस्करों को 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया है।
कल गुरुवार को मुखानी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा क्षेत्र में चलाये गए चेकिंग अभियान में 2 तस्कर 1- धनपाल पुत्र रामसहाय निवासी जवाहर ज्योती दमुवाढुगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल को 125 ग्राम स्मैक तथा, 2- रामचन्द्र पुत्र लीलाधर निवासी- भेटाखास थाना कटरा तहसील तिलहर शाहजहांपुर उ0प्र0 को 82 ग्राम स्मैक कुल 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने थाना मुखानी में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक पीने के आदी है और अपनी जरूरत पूरा करने के लिए स्मैक लाते हैं और बेचते हैं।