पथरी-: जनपद हरिद्वार के थाना पथरी में चोरी हुई 3 भैंसो मामले में कार्यवाही करते हुए पथरी पुलिस ने आज 1 तस्कर को एक पिकअप वाहन को चोरी की भैंसों के साथ गिरफ्तार किया है।
बीती 14 जनवरी को वादी अमीर हमजा पुत्र नूर हसन निवासी- धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार द्वारा भैंसें चोरी होने के संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसपर पुलिस ने धारा 305(ए), 317 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया। मामले में गठित पथरी पुलिस टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किये व मुखबिर की सूचना पर कल गुरुवार को सुभाषगढ़ तिराहे से एक पिकअप में सवार 02 संदिग्ध को पकड़ा। पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस ने गाड़ी से 3 भैंस बरामद की। जिनके विषय मे पूछने पर अभियुक्त टाल मटोल करने लगे।
जिसपर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अभियुक्तो ने उक्त भैंस धनपुरा से चोरी करने की बात स्वीकार की। अभियुक्तो की पहचान जावेद पुत्र अरलम निवासी-ग्राम धापुल थाना बिहारीगढ
व तालीब पुत्र जहूर निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।अभियुक्तो को हिरासत मव लिया गया है।