देहारादून-: राजधानी की सड़कों पर पार्किंग की दिक्कत व जाम की समस्या से राजधानीवासियों को निजात दिलाने को जिला प्रशासन के प्रोजेक्ट ऑटोमेटेड पार्किंग के तहत डीएम सविन बंसल द्वारा शुरू की गई 3 ऑटोमेटेड पार्किंग के क्रम में राजधानी वासियो को ऑटोमेटेड पार्किंग मे वाहन खड़े करने को प्रोत्साहित करने को डीएम सविन बंसल द्वारा वाहन चालकों को पार्किंग स्थल से 5 किमी के दायरे के गंतव्य स्थल तक छोड़ने को शुरू किए गए फ्री सखी कैब सुविधा बेड़े में जिला प्रशासन द्वारा आज 2 ईवी वाहनों को और शामिल किया गया है। 6 कैब जल्द ही इस बेड़े का हिस्सा बन शहर के जाम की सूरत बदलने में सहायता करेंगे।
राजधानी की सड़कों पर खरीदारी करने उतरते लोगो की पार्किंग समस्या को देखते हुए राजधानी के कोरोनेशन अस्पताल के पास, तिब्बती मार्किट व परेड ग्राउंड के पास डीएम सविन बंसल के प्रयासों से ऑटोमेटेड पार्किंग व्यवस्था शुरू करवाई गई है। जिसमे परेड ग्राउंड में 111 वाहन क्षमता, तिब्बती मार्केट में 132 तथा कोरोनेशन 18 वाहन क्षमता है। जोकि जल्द ही सीएम धामी द्वारा विधिवत् जनमानस को समर्पित की जाएगी। वहीं ऑटोमेटेड पार्किंग व्यवस्था में गाड़ी लगाने को प्रोत्साहित करने को एक तरफ जहां डीएम द्वारा 2 'फ्री सखी कैब' लांच कर वाहन चालकों को पार्किंग स्थल के 5 किमी के दायरे में छोड़ने को फ्री सखी कैब लॉंच की थी तो वहीं उन कैब व पार्किंग को पूर्णतः मैनेजमेंट का अधिकार महिला स्वयं सहायता समूह को देकर महिला शशक्तिकरण की जोरदार पैरवी की थी। वहीं आज गुरुवार को डीएम के प्रयासों से कैब सुविधा में इस्तेमाल होने के लिए 02 ई०वी० नये वाहन (टाटा पंच) आंवटित किए गए है।
सखी कैब सुविधा में में अब 6 अतिरिक्त वाहन जल्द जुड़ेंगे जिससे पार्किंग में वाहन पार्क करने वालों को सुविधा मिलेगी।यह वाहन पीपीपी मोड़ में संचालित किए जायेगें। निःशुल्क शटल सेवा सुविधा के तहत कैब द्वारा यात्रियों को घंटाघर, सुभाष रोड, गांधीपार्क, परेडग्राउण्ड व उसके आसपास 5 किमी के दायरे में फ्री सेवा दी जा रही है, उक्त गाड़ियों द्वारा यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ने के बाद वहां से वापिस पार्किंग में भी छोड़ा जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा शहर में आम जनता द्वारा अव्यवस्थित तरीके से अपने मन मुताबिक वाहनो को सड़क पर पार्क करने के खिलाफ भी अभियान शुरू करते हुए पिछले 1 माह से एक डेडिकेटेड क्रेन स्थापित की गई है,जोकि नो पार्किंग में खड़े वाहनो को टो करने की कार्यवाही अमल में ला रही है।
3 नई पार्किंग सुविधाओं में से परेड ग्राउण्ड के समीप निर्मित ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन०आर०एल०एम०) योजना के अन्तर्गत गठित कृष्णा स्वयं सहायता समूह, विकास खण्ड विकासनगर के द्वारा किया जा रहा है।
