डोईवाला-: देवभूमि को नशा मुक्त बनाने को 2025 के लक्ष्य को साधते हुए दून पुलिस द्वारा कड़े से कड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
जिस क्रम में आज डोईवाला पुलिस द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए एक महिला समेत 2 लोगो को कच्ची शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस कार्यवाही में पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान मधु शर्मा पत्नी राजेश शर्मा निवासी - केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून व ताराचन्द(42) पुत्र निक्काराय निवासी नियर गुरूद्वारा लालतप्पड, कोतवाली डोईवाला, देहरादून को पांच- पांच लीटर कुल 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।