कोटद्वार-: जनपद पौड़ी को नशा मुक्त बनाने को पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें कोटद्वार पुलिस द्वारा 11.94 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है।
कोटद्वार पुलिस द्वारा कोतवाली अंतर्गत नशा तस्करो के खिलाफ लगातार सक्रियता से अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में
कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा आज बुधवार को एक चेकिंग अभियान के दौरान 1-कुलदीप ठाकुर पुत्र गणेश कुमार निवासी- लकडी पडाव, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल व 2-अजय भट्ट पुत्र स्व0 नीरज भट्ट निवासी-बयेला तल्ला, थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल को गूलर पुल, कोटद्वार के पास से 11.94 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तो के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।