देहरादून-: नशे की लत को पूरा करने के लिए 2 अभियुक्तो ने कैंट कोतवाली अंतर्गत डाकरा बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तो को कल सर्किट हाउस के पास स्व गिरफ्तार किया गया है।
बीती 18 जून को वादी पंकज कुमार निवासी ग्राम हरताड पो0ओ0 कथियान चकराता, देहरादून ने कोतवाली कैंट मे उनकी बाइक यूके 07बीएस 3878 डाकरा बाजार से चोरी हो जाने के सम्बंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की जांच कर व अपने सभी मुखबिरी तंत्रो को चोरी व चोर से जुड़ी जानकारी देने को सक्रिय किया गया था।
जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा कल सोमवार को वाहन चोरी में शामिल 2 अभियुक्तो सावेज(21) पुत्र शमशाद निवासी शिमला रोड बढडी गांव निकट निकट भुड़डी चौक थाना पटेलनगर,फरीद(28) पुत्र शकील अहमद निवासी शिमला रोड बुढ़ही गाँव थाना पटेलनगर देहरादून को चेरी ग्राउन्ड के पास डाकरा, चौकी सर्किट हाउस, कैंट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस ने वादी की।मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशे के आदी है व नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उनके द्वारा गाड़ी की चोरी की गई थी।