रानीपोखरी-: अवैध खनन के खिलाफ दून पुलिस द्वारा की जा रही सघन कार्यवाही के क्रम में रानीपोखरी पुलिस द्वारा 2 जेसीबी को सीज किया गया है।
आज शुक्रवार को रानीपोखरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चेकिंग अभियान चलाते हुए खनन व ओवरलोड गाड़ियों की चेकिंग की गई,जिस दौरान ग्राम अपर तलाई धारकोट में 2 जेसीबी को अवैध तरीके से खुदाई करते हुये पाया गया। पुलिस द्वारा दोनो जेसीबी की चेकिंग करने पर उनके पास खनन सम्बन्धी कोई कागजात व अनुमति न दिखाने पर दोनों जेसीबी को मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया है।