कालसी-: थाना कालसी में धारा 379 के एक मामले में 14 वर्ष से फरार चल रहे मुजफ्फरनगर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना कालसी पर पंजीकृत वाहन चोरी के अभियोग धारा 379/411 आईपीसी के वाद में अभियुक्त आशु पुत्र शरीफ
उर्फ जीका(37) निवासी नूर मस्जिद के पीछे खालापार कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश लगातार 14 वर्षों से फरार चल रहा था। मुख्यालय द्वारा कुख्यात,फरार ईनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान को थाना कालसी पुलिस द्वारा भी पुनः अभियान लांच करते हुए शातिर अभियुक्त आशु की गिरफ़्तारी को उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए कल रविवार को मुजफ्फर नगर से अभियुक्त आशु पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी लूट नक़बजनी गैगस्टर जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।