देहरादून-: पुलिस द्वारा शहरवासियों को बिन सत्यापन के अपने घर मे किरायेदार, प्रतिष्ठानो में कामगार आदि न रखने की चेतावनी के बावजूद लोग लगातार अपनी मनमानी करते नज़र आ रहे है, नतीजन सहसपुर पुलिस द्वारा बिन सत्यापन के अपने घर मे किरायेदार रखने वाले 10 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान काट 1 लाख का जुर्माना लगाया है।
सहसपुर पुलिस टीम द्वारा आज रविवार को क्षेत्रान्तर्गत रामपुर, शंकरपुर आदि स्थानों में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदारो का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा क्षेत्र के 10 व्यक्तियों द्वारा किरायेदार सत्यापन न करवाने पर उनका 83 पुलिस एक्ट में चालान कर 1 लाख रुपये का जुर्माना किया व कार्यवाही के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर 05 व्यक्तियों पुलिस द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ की गई तथा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 1250 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।