सहसपुर-:नशे के खिलाफ दून पुलिस की सतत कार्यवाही निरंतर जारी है, जिस क्रम में सहसपुर पुलिस द्वारा सपेरा बस्ती, जस्सोवाला से एक तस्कर को 2 किलो 700 ग्राम अवैध गांजे क्व साथ गिरफ्तार किया है।
आज रविवार को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत डॉग स्क्वॉड, पीएसी पुलिस बल को साथ लेकर सपेरा बस्ती, जस्सोवाला में चेकिंग शुरू की जिस दौरान टीम द्वारा एक नशा तस्कर सरजू(30) पुत्र गजवा निवासी- सपेरा बस्ती, कोतवाली सहसपुर, देहरादून को 2 किलो 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।