देहरादून-: नशे के खिलाफ दून पुलिस द्वारा जारी निरंतर कड़े अभियान में कल थाना रायपुर पुलिस ने 102.52 ग्राम स्मैक तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थाना रायपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कल बुधवार को सहस्त्रधारा रोड पेरिस विहार के पास से एक अभियुक्त धीरेन्द्र तिवारी(46) पुत्र भुवन चन्द तिवारी निवासी- राजीव नगर नकटिया थाना कैंट बरेली उ0प्र0 हाल पता गंगोत्री विहार सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून को 102.52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से बरामद स्मैक की कीमत लगभग 31 लाख रुपये है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।