देहरादून-: बीती बुधवार को वादी सत्वेश्वर प्रसाद सती, निवासी कुंज विहार, नेहरूकालोनी द्वारा किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी चोरी करने की थाना नेहरूकालोनी में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसपर पुलिस द्वारा धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा मामले मे धारा 379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा मामले में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व आने जाने वाले सभी मार्गो के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया व अपने मुखबिरी त तंत्रो को सक्रिय कर चोर की तलाश प्रारम्भ की गई। जिस क्रम में एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कल गुरुवार को वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त शुभम उनियाल(23) पुत्र जयप्रकाश उनियाल
निवासी- ग्राम केमसारी, थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल,को मोथरोवाला टी पॉइंट के पास से चोरी की गई स्कूटी नं0 यू0के0-07- एफएन-9031 के साथ गिरफ्तार किया है।