हरिद्वार:पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही।जिस क्रम में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को कोतवाली रानीपुर पर शिकायतकर्ता आशीष ओबराय पुत्र स्व0 इन्द्रकुमार नि0 गली नं0 7 सुमननगर रानीपुर हरिद्वार ने सूचना दी कि बीती 2 मार्च को उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनका महिन्द्रा पिकअप नं0 यूके07सीए0967 को चोरी कर लिया है।
उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण व अज्ञात चोरो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
उक्त पुलिस टीम द्वारा कल देर रात मुखबिर की सूचना पर रेग्युलेटर पुलिस के पास से चेकिंग के दौरान तीन चोरों 1.गुरूसेवक उर्फ राजा पुत्र शमशेर नि0 गली नं0 5 ग्रीन वैली सुमननगर रानीपुर हरिद्वार,2.लक्ष्मण सैनी उर्फ भगवान पुत्र मैनेसर नि0 उपरोक्त मूल ग्राम बलहाघाट थाना बिसपी जिला मधुबनी बिहार,3.मनोज नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी नि0 म0नं0 808 सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर हरिद्वार को चोरी वाहन के बुलेरो व घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर कैरी(एल्फा)के साथ गिरफ्तार किया।