सेनानायक श्वेता चौबे ने "फिट इण्डिया, फिट उत्तराखण्ड” के तहत आधुनिक जिम्नेजियम का किया उद्धघाटन

shikhrokiawaaz.com
04/08/2025
देहरादून:आज मंगलवार को सेनानायक आई.आर.बी. द्वितीय देहरादून श्वेता चौबे ने “फिट इण्डिया, फिट उत्तराखण्ड” अभियान के तहत पुलिस कर्मियों को फिटनेस हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से वाहिनी परिसर मे आधुनिक जिम्नेजियम का उद्धघाटन किया।
गौरतलब है कि “फिट उत्तराखंड मिशन” राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है।
जिस क्रम में सेनानायक श्वेता चौबे द्वारा अभियान को आगे बढाते हुए सभी को नियमित रूप से जिम करने के लिए प्रेरित किया गया। वाहिनी परिसर में जिम खुलने से सभी पुलिस कार्मियों में काफी उत्साह है,नियमित वर्कआउट करने से पुलिस कार्मिक न सिर्फ शारीरिक रूप से अपितु मानसिक रूप से भी स्वस्थ होगे, इसके अलावा पुलिस कार्मिको में ऊर्जा का स्तर भी बढेगा व फिटनेस में सुधार होने से आत्मविश्वास भी बढेगा।
उक्त आधुनिक जिम्नेजियम में चेस्ट प्रेस मशीन, लेग कर्ल/एक्सटेंशन, पुल डाउन मशीन, मल्टी फंक्शन स्टेशन, ट्रेडमिल व हाइप एक्सटेंशन आदि जैसी आधुनिक मशीने व फिटनेस हेतु आधुनिक उपकरण लगाए गए है।
इस अवसर पर चक्रधर अन्थवाल उपसेनानायक, सिद्धार्थ कुकरेती शिविरपाल,राजेश बिष्ट दलनायक, राजपाल सिंह दलनायक,रामपाल सूबेदार सैन्य सहायक एंव अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
comment
date
latest news