News :
पैसों की तंगी के चलते दोस्तों ने चुना था दोपहिया वाहन चुराकर उन्हे बेचने का धंधा डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव 'जेनेसिस 2025' का हुआ जोरदार आगाज प्रतिसार निरीक्षक का स्थानांतरण होने पर हरिद्वार पुलिस ने दी फेयरवेल पिथौरागढ़ पुलिस ने स्कूल ना जाने वाले 11 बच्चों का कराया दाखिला डीजे बंद करवाने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, 7 पर मुकदमा दर्ज नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक नैनीताल से गिरफ्तार कार की डिक्की में नशीले इंजेक्शन तस्करी करता अभियुक्त गिरफ्तार 4.56 ग्राम अवैध स्मैक तस्करी करता 1 गिरफ्तार ईडी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस नेता ने किया ई डी दफ्तर कूच 12 घण्टे के भीतर वनभूलपुरा पुलिस में शातिर चोर को किया गिरफ्तार

सीओ अनुज कुमार ने किया कोतवाली श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

  • Share
सीओ अनुज कुमार ने किया कोतवाली श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

shikhrokiawaaz.com

04/08/2025


श्रीनगर-: कल सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार द्वारा कोतवाली श्रीनगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उनके द्वारा सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने को अनावश्यक रूप से थाना परिसर में पड़े वाहनो का निस्तारण करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। सीओ अनुज कुमार द्वारा इस दौरान सभी कर्मियों की अपने सामने हथियारों, कारतूस आदि की हैंडलिंग प्रैक्टिस जांची तो वहीं थाने पर रखी क्राइम किट बॉक्स आदि की जानकारी लेकर भी विवेचकों से फिंगर प्रिंट लेने सम्बन्धी अभ्यास कराया गया। 

उनके द्वारा कोतवाली में रखे आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आपदा से सम्बन्धित सभी उपकरणों को तैयारी हालात में रखने हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीएनएस  पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने को निर्देशित किया गया। 

जिसके उपरान्त अनुज कुमार थाना परिसर के आवासों में निवासरत अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के निरीक्षण पर पहुँचे। इस दौरान आवासों का  रख- रखाव उत्कृष्ट पाये जाने पर आरक्षी बद्री प्रसाद सिलोड़ी, आरक्षी संजय कण्डारी, महिला आरक्षी जमूना भण्डारी को उन्होंने पुरस्कृत किया।

अनुज कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी।
Comments
comment
date
latest news
वॉकथोंन में दिखा हर आयुवर्ग का जोश,महापर्व मतदान में भाग लेने को जनता को किया जागरूक

वॉकथोंन में दिखा हर आयुवर्ग का जोश,महापर्व मतदान में भाग लेने को जनता को किया जागरूक