डोईवाला-: हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में स्टाफ नर्स द्वारा पार्किंग में गाड़ी खड़ी तो की,किन्तु ड्यूटी करने के बाद जब वह वापिस आया तो उसकी गाड़ी पार्किंग से गायब मिली। पुलिस ने छानबीन की तो अस्पताल का वार्ड बॉय ही स्टाफ नर्स की गाड़ी चोरी करने वाला निकला। अभियुक्त गाड़ी को दूसरे राज्य में बेचने की फिराक में था।
कल शुक्रवार को कोतवाली डोईवाला पर अनिल कुमार पुत्र वीर सिंह चन्द्र निवासी गली न0- 38 गढी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जिला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वह हिमालयन अस्पताल मे स्टॉफ नर्स का कार्य करता है व बीती शुक्रवार को जब उनके द्वारा अपनी कार संख्या यूए07एफवाई 0144 को हिमालयन अस्पताल की स्टॉफ पार्किंग मे खड़ा किया था। किन्तु जब वह ड्यूटी खत्म करके वापिस आये तो पार्किंग में उनकी गाड़ी नही थी। पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) में मुकदमा दर्ज किया था।
मामले में डोईवाला में अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा हॉस्पिटल पार्किंग के सभी सीसीटीवी कैमरों को जांचते हुए आज शनिवार को हिमालयन अस्पताल के वार्ड बॉय को आकाश पाल(20) पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर टाण्डा, माजरीग्रान्ट, लालतप्पड़, डोईवाला,देहरादून को
चोर पुलिया,भानियावाला थाना डोईवाला से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में चोरी हुई कार के साथ बरामद की गई।
अभियुक्त द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की गई कार की आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटा दी थी तथा वाहन को सडक के किनारे झाडियो मे छिपाकर खडा किया था।
पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हिमालयन अस्पताल मे वार्ड ब्वॉय का कार्य करता है तथा उसके द्वारा स्टॉफ चैन्जिंग रूम मे मौके का फायदा उठाकर वादी के बैग से कार की चॉबी निकालकर कार को स्टॉफ पार्किंग से चोरी कर लिया था। अभियुक्त द्वारा कार के आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटाकर उसे अपने घर ले गया पर पकडे जाने के डर व पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके द्वारा गाड़ी को चोर पुलिया के पास सड़क किनारे झाडियो मे छुपाकर खडा किया था। अभियुक्त वादी की गाड़ी को दूसरे शहर में बेचने की फिराक में था।