देहरादून-: आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(रि0) द्वारा उत्तराखंड की पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है।
राज्यपाल द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा(3) के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के अधीन राज्यपाल
लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(रि0) द्वारा सेवानिवृत्त आईएएस राधा रतूड़ी को राज्य की अगली मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। राधा रतूड़ी का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने के समय से प्रभावी होगा जोकि अगले 3 वर्ष या उनके 65 वर्ष की आयु, उनमे से जो भी पहले होगा,तक मान्य होगा।
गौरतलब है कि वर्तमान समय तक सेवानिवृत्त आईएएस अनिल चंद पुनेठा मुख्य सूचना आयुक्त थे जिनके सेवानिवृत्त होने के बाद राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त का पदभार संभालेंगी।
सनद हो कि राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव थी जिनका हाल ही में 31 मार्च को कार्यकाल समाप्त हुआ है।