देहरादून:जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों के क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कसाई मोहल्ला, कुंजा ग्रांट क्षेत्र से एक शातिर स्मैक तस्कर बिलाल (उम्र30) पुत्र इस्लाम निवासी कुंजाग्रान्ट थाना विकासनगर, जिला देहरादून,को 12.36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त बिलाल नशे का आदी होने के साथ-साथ लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त
था,अभियुक्त अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए बेहद संवेदनशील और अमानवीय तरीका अपनाता था,जिसमें वह छोटे-छोटे बच्चों को मामूली पैसों और चॉकलेट का लालच देकर उनके माध्यम से स्मैक की सप्लाई अपने ग्राहकों तक कराता था। बच्चों के जरिए तस्करी होने के कारण किसी को उस पर संदेह नहीं होता था और वह आसानी से अपना अवैध कारोबार चला रहा था।
कुछ दिन पूर्व गांव में एक बच्चे को स्मैक की पुड़िया के साथ पकड़े जाने और उसका वीडियो वायरल होने के बाद अभियुक्त की गतिविधियों पर लोगों की नजर पड़ी। दबाव बढ़ने पर उसने स्वयं डिलीवरी करना शुरू कर दिया, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है और आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है,इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के एक अन्य प्रकरण में भी वांछित चल रहा था।
बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
01/15/2026
Comments
comment
date
latest news