News :
डीबीएस के वार्षिक उत्सव पर बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने बांधा समा उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य: डीजीपी मसूरी को ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए तैयार कर रहे जिलाधिकारी सविन बंसल पौड़ी पुलिस ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र में तेज की गश्ती दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का किया खुलासा चोरी की घटना में शामिल तीन शातिर चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार सड़क किनारे खड़े वाहनो को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने को नैनीताल पुलिस का अभियान जीआईसी खरादी मे फायर की टीम ने पढ़ाया अग्नि सुरक्षा का पाठ प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को मिले 34 एक्स-रे टेक्नीशियन पैसों की तंगी के चलते दोस्तों ने चुना था दोपहिया वाहन चुराकर उन्हे बेचने का धंधा

पुलिस कप्तान पौड़ी ने किया मासिक गोष्ठी का आयोजन

  • Share
पुलिस कप्तान पौड़ी ने किया मासिक गोष्ठी का आयोजन

shikhrokiawaaz.com

04/11/2025


पौड़ी:आज शुक्रवार को पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने पुलिस लाइन पौड़ी में मार्च महीने की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया,उक्त गोष्ठी में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, कोतवाली व थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों से उनके समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है जिससे वनाग्नि की घटनाएं बढ़ जाती है वनों में यह आग कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर लगाई जाती है या कुछ लोगों की लापरवाही के कारण वनों में आग लग जाती है जिस कारण वन संम्पदा की हानि होने के साथ-साथ वन्य जीवों को भी नुकसान होता है व मानव जीवन भी खतरे में पड़ जाता हैं। अतः सभी थाना प्रभारियों को वनाग्नि की घटनाएं होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया व जांच के उपरान्त वनों में आग लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए।
पुलिस कप्तान पौड़ी ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत दो माह में एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट कोटद्वार (एएचटीयू) द्वारा कुल 69 नाबालिग/गुमशुदा लोगों की सफल बरामदगी की गई है जिन्हें अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। गुमशुदा लोगों व बच्चों की सफल बरामदगी हेतु एएचटीयू टीम के कार्यों की महोदय द्वारा सराहना करते हुए टीम को पुरूस्कृत कर शेष गुमशुदाओं की बरामदगी के लिए सभी सार्थक प्रयास करने हेतु भी प्रेरित किया गया व चरित्र सत्यापन व पासपोर्ट सत्यापन हेतु लोग दूर दूर से आवेदन करते हैं जनपद की भौगोलिक स्थितियां विषम होने के कारण व राजस्व क्षेत्र होने के कारण लोगों को इन कार्यों को करने हेतु परेशानयों का सामना करना पड़ता है जिस कारण प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना व चरित्र सत्यापन सेल को पासपोर्ट सत्यापन व चरित्र सत्यापन हेतु पारदर्शी व सरल प्रक्रिया अपनाने व हेल्प लाइन नम्बर जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि आजकल देखने में आ रहा कि लोग घर व प्रतिष्ठानों का मलबा व कूड़ा-करकट नदियों में डाल रहें हैं जिससे नदीयां प्रदूषित होने के साथ-साथ जलीय जैव विविधता को भी नुकसान पहुंच रहा है। अतः आमजन को इस विषय में जागरूक करने के साथ-साथ ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
‘ऑपरेशन मर्यादा’ व ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ अभियान के तहत कोतवाली कोटद्वार, थाना लक्ष्मणझूला व यातायात पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया गया है जिन पर उनकी प्रशंसा कर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर व लैंसडाउन को भी इस सम्बन्ध में और अधिक कार्यवाही करने व पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये गये अभियान जैसे वांछित अपराधियों व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, नशा तस्करों क विरूद्ध कार्यवाही, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण आदि में सभी थाना प्रभारियों द्वारा की गई कार्यावाही द्वारा संतुष्टि प्रकट की गई,कुल 09 ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया, 54 लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण किया गया, नशा तस्करी में सक्रिय पाये जाने पर  10 अभियुक्तों क विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें पंजीकृत किये गये, पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 09 नशा तस्करों की सम्पत्ति जांच हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई। 75 वांछित अभियुक्तों में से 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ साथ 30 अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा वर्तमान में साइबर धोखाधड़ी की कई घटनाएं हो रही हैं थानों पर साइबर सम्बन्धी शिकायतों के प्राप्त होने के अनुपात में थानों पर मुकदमें कम दर्ज हो रहें हैं सभी थाना प्रभारी साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर अधिक मुकदमें पंजीकृत करना सुनिश्चित करें साथ ही साइबर धोखाधड़ी सम्बन्धी अभियोगों में तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर आई टी एक्ट की बढोतरी कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साइबर धोखाधड़ी में साइबर सेल और थाना श्रीनगर द्वारा अच्छा कार्य करने पर उनका हौसला बढ़ाकर बधाई दी गई।
साथ ही सभी थाना प्रभारी सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करना भी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के अलावा सभी शिकायतकर्ताओं से सभी थाना प्रभारी स्वयं बात करें।
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 पुलिस कार्मिकों उपनिरीक्षक विजय सैलानी, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, अपर उपनिरीक्षक सुरेश रतूड़ी, अपर उपनिरीक्षक निजाम अली, अपर उपनिरीक्षक वीरेन्द्र वृजवाल, अपर उपनिरीक्षक संजय पुण्डीर, अपर उपनिरीक्षक हेमराज पंवार,मुख्य आरक्षी राकेश आजाद,मुख्य आरक्षी सुनील अग्रवाल, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश,आरक्षी दुष्यंत कुमार,आरक्षी संजीव कुमार,आरक्षी गौरव, महिला आरक्षी दीप्ती, महिला आरक्षी अंजली, महिला आरक्षी विद्या मेहता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा, अभियोजन अधिकारी वर्षा सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
पुलिस, फायर व एलआईयू की टीम द्वारा किया गया विभिन्न कोचिंग सेन्टर का सुरक्षा ऑडिट

पुलिस, फायर व एलआईयू की टीम द्वारा किया गया विभिन्न कोचिंग सेन्टर का सुरक्षा ऑडिट