News :
वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम शिक्षा के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जरूरी: डॉ0 मुकुल कप्तान अक्षय कोंडे ने किया बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण,सुरक्षाबलों से की वार्ता आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई भी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास न करें:एसपी चमोली विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले 21 लोगों को सिखाया सबक ख़राब मौसम के चलते केदारनाथ धाम यात्रा बाधित डीएम व कप्तान ने किया मतगणना स्थलों का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी द्वारा मतगणना केंद्रों का किया गया निरीक्षण सुनार की दुकान में महिला ने चुराई 2अंगूठियां, महिला दरोगा से अभियुक्त महिला ने की अभद्रता

डॉलर एक्सचेंज के नाम पर देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति से हुई डकैती,3 पुलिसकर्मियों सहित 7 गिरफ्तार

  • Share
डॉलर एक्सचेंज के नाम पर देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक  व्यक्ति से हुई डकैती,3 पुलिसकर्मियों सहित 7 गिरफ्तार #shikhrokiawaaz

shikhrokiawaaz.com

02/03/2025

  उत्तरकाशी के रहने वाले एक व्यक्ति से डॉलर और साढ़े सात लाख रुपये की डकैती में पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार शाम को आईआरबी द्वितीय के सिपाही अब्दुल रहमान (रुड़की), सिपाही सालम (डोबरी, सहसपुर), प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार (लक्सर), उत्तरकाशी के जोताड़ी के राजकुमार, मतोड़ी के राजेश रावत, चमोली के कुंदन सिंह और हिमाचल के रोहड़ू के राजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 2.30 लाख और 500 डॉलर मिले हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पूछताछ में दो आरोपियों की जानकारी मिली है, उनकी तलाश जारी है एसएसपी ने बताया कि ऋषिकेश के रहने वाले यशपाल सिंह असवाल ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दे बताया था कि उनकी मुलाकात कुंदन नेगी नामक व्यक्ति से हुई थी। कुंदन ने उन्हें बताया था कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20 हजार डॉलर हैं। वे इन डॉलर को भारतीय रुपये में बदलवाना चाहते हैं।। यशपाल ने आठ लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। यशपाल 31 जनवरी को साढ़े सात लाख रुपये लेकर देहरादून के झाझरा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। वहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना नामक व्यक्तियों से उनकी मुलाकात हुई।



सौदे के दौरान अचानक दोलोग वहां पहुंचे, जिनमें से एक पुलिस वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए असवाल को धमकाया और जबरन उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया। बाद में, उन्होंने पीड़ित को ढाई लाख रुपये वापस दिए और बाकी रकम लेकर भाग गए। पुलिस ने मामले मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Comments
comment
date
latest news
किसी अपराध की घटना के साक्ष्यों को सुरक्षित रखने हेतु पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

किसी अपराध की घटना के साक्ष्यों को सुरक्षित रखने हेतु पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण