थलीसैंण-: थलीसैंण निवासी एक महिला द्वारा अपने जन्मदिन पर प्रेमी को घर बुलाया गया। जन्मदिन मनाने के बाद प्रेमी जब उसके कमरे से बाहर निकला तो उसकी सास ने देख लिया। सास के शोर मचाने से घबराए बहु व उसके प्रेमी ने सास की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती रविवार को थलीसैंण थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु की जानकारी पुलिस को हुई थी,मौके पर पहुँची पुलिस टीम को वृद्धा की मृत्यु संदिग्ध लगी,जिसपर पुलिस ने वृद्धा के शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पोस्टमार्टम में वृद्धा की मृत्यु गला दबाने से होने की पुष्टि हुई।
लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वृद्धा की हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा गोपनीय तरीके से मामले में छानबीन की गई,जिस दौरान पुलिस को महिला की बहू अंजली(25) पत्नी सर्वेश प्रसाद के अवैध संबंध होने की जानकारी हुई। गोपनीय जानकारी में पुलिस को पता चला कि शनिवार को अंजली का जन्मदिन था। अंजली का जन्मदिन मानने को उनके पड़ोस में रहने वाला अंजली का प्रेमी दीपक(29) पुत्र हरीश, निवासी- थलीसैंण बाजार,वॉर्ड संख्या 04, जनपद पौड़ी गढ़वाल रात को उनके घर पर आया था। जन्मदिन मनाने के बाद वापिस जाने के दौरान मृतका द्वारा दीपक को अंजली के कमरे से बाहर निकलते हुए देख लिया तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिसपर दीपक व अंजली ने वृद्धा का मुंह व गला दबाने के अलावा सिर पर ईंट मारकर रात्रि में ही हत्या कर दी।
पुलिस ने वृद्धा की बहू अंजली व उसके प्रेमी दीपक को आज गिरफ्तार कर लिया है। मामले में टेक्निकल साक्ष्य एकत्रित करने को मोबाइल फॉरेन्सिक यूनिट श्रीनगर द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्यों जुटाए गए है।