News :
“स्वस्थ उत्तराखण्ड – सशक्त भारत” के संकल्प को साकार करता उत्तराखण्ड पुलिस का संवेदनशील कदम* अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक गिरफ्तार मुख्यमंत्री धामी ने धान की रोपाई कर बढ़ाया किसानों का हौसला मामूली से विवाद में अपने दोस्त को मौत के घाट उतारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला नेपाल मूल का अभियुक्त गिरफ्तार बंद सड़को को जल्द से जल्द खोलने को अधिकारी करें कार्य : गणेश जोशी मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बना बिटकॉइन के नाम पर 62.50 लाख की ठगी करने वाला तमिलनाडू से गिरफ्तार धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा:चौकी प्रभारी बद्रीनाथ प्रतिभागियों ने दिखाया मिस टैलेंटेड और मिस बॉलीवुड प्रतियोगिता में अपना हुनर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक गिरफ्तार

  • Share
अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

07/05/2025



रायवाला-: रायवाला पुलिस द्वारा कल शुक्रवार को चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो चालक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

रायवाला पुलिस द्वारा कल शुक्रवार रात को क्षेत्र में चेकिंग व गश्ती के दौरान नेपाली फार्म तिराहे से तीन पानी पुलिया की ओर गोकुल धाम कट के पास एक स्कार्पियो संख्या  यू0पी 32 क्यू डी -3939 (स्कार्पियो) को अँधेरे मे एक सूनसान जगह पर खड़ा देखा। उक्त गाड़ी पर काली फ़िल्म भी लगी हुई थी।  वाहन पर संदिग्धता व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों ने वाहन को चैक किया तो पुलिस द्वारा वाहन चालक के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद की।

वाहन चालक की पहचान वैभव वर्मा(27) पुत्र राम शंकर वर्मा, निवासी 548 /200, दौदा खेडा गुरूद्वारा के पास मानक नगर लखनऊ उ0प्र0 के रूप में हुई है। अभियुक्त से देशी पिस्टल बरामद होने पर पुलिस ने वैभव वर्मा को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को सीज किया है। 
अभियुक्त के विरूद थाना रायवाला में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
comment
date
latest news
चड़ीगढ़ से गुमशुदा नाबालिग युवती को चमोली पुलिस ने परिजनों को सकुशल सौंपा

चड़ीगढ़ से गुमशुदा नाबालिग युवती को चमोली पुलिस ने परिजनों को सकुशल सौंपा