*डीजीपी उत्तराखंड ने किया नए थाना सिडकुल भवन का शिलान्यास

shikhrokiawaaz.com
04/29/2025
हरिद्वार:आज मंगलवार को डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ ने जनपद हरिद्वार का आधिकारिक दौरा किया।
इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आईएमसी चौक पर उनका स्वागत किया व सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी दी गई।
इसके बाद डीजीपी उत्तराखंड ने पूजा एवं अनुष्ठान कर प्रस्तावित थाना सिडकुल भवन का शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को नए थाने की सौगात दी।
गौरतलब है कि क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से नए थाना भवन की मांग की जा रही थी।
इसी के आईएमसी चौक में वर्तमान थाने को शिफ्ट किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news